19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

108MP कैमरा वाले Realme C53 फोन की स्पेशल सेल आज, इन ऑफर्स के साथ सस्ता मिलेगा फोन

Realme C53 कंपनी का बजट फोन है, जो कि 108MP कैमरा के साथ आता है। इस फोन की स्पेशल सेल आज 24 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। जानें फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 24, 2023, 08:31 AM IST

Realme C53

Story Highlights

  • Realme C53 फोन में 108MP कैमरा मिलता है
  • Realme C53 फोन की बैटकी 5000mAh की है
  • फोन की सेल 26 जुलाई से होगी शुरू

Realme C53 स्मार्टफोन C सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। इस फोन को पिछले हफ्ते ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। आज इस फोन की स्पेशल सेल आयोजित की जाने वाली है, जो कि केवल 2 घंटे तक के लिए लाइव रहेगी। इस दौरान लकी ग्राहक फोन को शानदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो 10 हजार से कम की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108MP का धाकड़ कैमरा दिया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme C53 Price in India

कंपनी ने Realme C53 स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये सेट की है। इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। आज 24 जुलाई को फोन की स्पेशल सेल आयोजित की जाएगी, जो कि दोपहर 12 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक लाइव रहेगी। इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो ग्राहकों को फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन की समान्य सेल 26 जुलाई से शुरू होगी।

Realme C53 Specifications

-6.4-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले
-Unisoc T612 प्रोसेसर
-6GB RAM
-128GB स्टोरेज
-5000mAh

फीचर्स की बात करें तो रियलमी का यह फोन 6.4-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 6GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज दी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP AI सेंसर शामिल है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 52 मिनट्स में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी स्टैंडबाय पर 39 दिन तक की यूसेज देगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language