comscore

Realme 12x 5G की पहली सेल आज, मात्र 475 रुपये देकर ले जाएं घर

Realme 12x 5G की आज यानी 5 अप्रैल को पहली सेल है। यह सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस डिवाइस पर जबरदस्त ऑफर मिलेंगे। बता दें कि इस हैंडसेट को हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह साल 2023 में लॉन्च हुए Realme 11x 5G का अपग्रेडेड वर्जन है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 05, 2024, 08:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12x 5G से हाल ही में पर्दा उठाया गया है
  • आज यानी 5 अप्रैल को इस फोन की पहली सेल है
  • इसकी सेल Flipkart पर लाइव होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12x 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है। आज यानी 5 अप्रैल को यह स्मार्टफोन पहली बार बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध होने वाला है। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। शानदार फोटोग्राफी करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं डिवाइस की कीमत, ऑफर और फीचर की डिटेल… news और पढें: Realme 12x 5G फोन की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने, फीचर्स भी हुए लीक!

Realme 12x 5G की कीमत और ऑफर

रियलमी 12एक्स के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये तय की गई है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट और 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 475 रुपये की EMI भी दी जा रही है। news और पढें: Realme 12x 5G: दमदार बैटरी के साथ इस दिन आ रहा Realme का धाकड़ फोन, मिलेगी Xiaomi-Vivo को टक्कर

Realme 12x 5G के स्पेसिफिकेशन

रियलमी 12एक्स 5जी नए Android 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और Mali G57 GPU मिलता है। इसमें 6.72 इंच का Full HD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950nits है। यह Woodland Green और Twillight purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कैमरा

रियलमी ने Realme 12x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP के साथ अन्य लेंस मौजूद है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें नाइट, पोट्रेट और लाइव जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी 12एक्स 5जी में 5000mAh की बैटरी है, जो 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

अन्य डिटेल

Realme 12x 5G को IP54 की रेटिंग मिली है। इसमें एयर जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है। यानी कि यूजर्स डिवाइस को बिना छुए हाथ के इशारों से चला सकते हैं। इसमें वीसी कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बजट सेगमेंट का सबसे पतला फोन है।