
Realme 11x 5G की सेल आज यानी 25 अगस्त, 2023 को शुरू होने वाली है। हाल में Realme 11 Series के तहत दो स्मार्टफोन Realme 11 5G और Realme 11x 5G पेश किए हैं। आज Realme 11x 5G भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस 5G स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
लाइव सेल के दौरान स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी मिलेंगे। रियलमी के इस फोन में 64MP AI कैमरा के साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। फोन की कीमत, सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
आज दोपहर 12 बजे से Realme 11x 5G की लाइव सेल शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Midnight Black और Dawn Purple में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट को 15,999 रुपये में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। फोन पर 1000 रुपये का कूपन ऑफ मिलेगा।
The masterpiece is ready to set the stage on fire! The anniversary sale of the #realme11x5G goes live tomorrow at 12 noon. Brace yourselves for an unreal experience. #LeapUpWith5G
Know more: https://t.co/obzJzrS79t pic.twitter.com/QIigEypfDk
— realme (@realmeIndia) August 24, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G Octa core प्रोसेसर के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। Realme 11x 5G फोन Android 13 पर बेस्ड realme UI 4.0 पर रन करता है।
स्मार्टफोन में 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। फास्ट चार्जिंग के जिरए फोन 29 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 64MP का मेन कैमरा और 2MP का पोट्रेट लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language