21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 14, 2023, 09:12 AM IST | Updated: Feb 14, 2023, 09:13 AM IST

Realme-10-Pro-Coca-Cola

Story Highlights

  • Realme 10 Pro 5G के Coca Cola Edition में 8GB RAM दी गई है।
  • इसे आज Realme India की वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलती है।

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition को हाल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। आज यानी 14 फरवरी से इसकी सेल शुरू होने वाली है। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन के बैक पैनल पर Coca-Cola की ब्रांडिंग की गई है। साथ ही कंपनी का लोगो भी दिया गया है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत, सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition Sale Details

इस स्मार्टफोन की सेल आज यानी 14 फरवरी, 2023 से Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट के अलावा, फोन रियलमी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने हैंडसेट को भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। स्मार्टफोन एक ही रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी 10 प्रो के इस स्पेशल एडिशन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 680 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.76 प्रतिशत है।

स्मार्टफोन में Octa Core Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TRENDING NOW

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए Realme 10 Pro 5G Coca-Cola एडिशन में 108MP का Samsung HM6 मेन लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language