18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Raksha Bandhan gift ideas on Amazon: इस राखी गिफ्ट करें iPhone, 4000 रुपये तक में घर लाने का मौका

Raksha Bandhan gift ideas: अगर आप भी अपनी बहन को उसकी पसंद का आईफोन राखी पर गिफ्ट में देना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है। अमेजन पर आईफोन नो-कॉस्ट मासिक किस्त पर 4000 रुपये तक में घर ला सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 26, 2023, 10:30 AM IST

iPhone 13 Price and Offer

Story Highlights

  • Raksha Bandhan 2023 पर अमेजन से 4000 रुपये तक में आईफोन घर लाने का मौका मिल रहा है।
  • आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को नो-कॉस्ट मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।
  • यह ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रहा है।

Raksha Bandhan gift ideas on Amazon: 31 अगस्त, 2023 को पूरा भारत में रक्षाबंधन 2023 (Raksha Bandhan 2023) मनाया जाएगा। इस दिन भाई को बहन राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए हर भाई अपनी बहन को उसकी पसंद का गिफ्त देना चाहता है। अगर आपकी बहन को Apple iPhone पसंद हैं और आप कम रुपये खर्च करके उसे एक आईफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से आईफोन को No Cost EMI पर खरीदने का मौका मिल रहा है। आप 4000 रुपये तक में आईफोन खरीद सकते हैं। यहां ऐसे तीन आईफोन बताए गए हैं, जिन्हें 4000 रुपये तक में नो कॉस्ट EMI पर घर लाया जा सकता है। आइये, जानते हैं।

Raksha Bandhan gift ideas on Amazon: सस्ते में खरीदें ये आईफोन

Apple iPhone 13

इस आईफोन में 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन 12MP डुअल रियर और 12MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसमें A15 Bionic चिपसेट मिलता है। फोन अमेजन पर 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसे 2,881 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। फोन No Cost EMI पर उपलब्ध है। यह आईफोन कई कलर ऑप्शन में आता है।

Apple iPhone 14

एप्पल के इस लेटेस्ट सीरीज वाले आईफोन में 512GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन छह कलर ऑप्शन में आता है। इसमें भी 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

फोन A15 Bionic चिपसेट से लैस है। यह iOS 16 पर रन करता है। यह फोन अमेजन पर 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसे अमेजन से 3,265 EMI पर खरीद सकते हैं। यह फोन भी No Cost EMI पर मिल रहा है।

Apple iPhone 14 plus

iPhone 14 Plus में भी ऊपर बताए गए आईफोन की तरह 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। इसमें A15 Bionic चिप मिलता है। फोन iOS 16 पर रन करता है। इसकी कीमत 76,999 रुपये से शुरू है। फोन को 3,679 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। यह भी no cost emi पर मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language