Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2024, 08:41 AM (IST)
POCO X6 सीरीज की आज यानी 16 जनवरी 2024 को पहली सेल है, जिसकी शुरुआत ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से होगी। इस सीरीज के तहत दो फोन्स POCO X6 और POCO X6 Pro को बाजार में उतारा गया है। दोनों डिवाइस 5G सपोर्टेटेड हैं। दोनों फोन्स में एमोलेड डिस्प्ले और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं फोन्स की कीमत और इन पर मिलने वाली डील के बारे में… और पढें: POCO X6 सीरीज 64MP कैमरा के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले पोको एक्स 6 की बात करें, तो इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसका 12GB+256 मॉडल 21,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट 22,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। वहीं, इसका प्रो वेरिएंट यानी POCO X6 Pro 5G का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। और पढें: Poco X6 Series की आ गई लॉन्च डेट, इस दिन लेगी भारत में एंट्री
पोको एक्स6 सीरीज पर HDFC और ICICI बैंक की तरफ से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है। और पढें: Poco X6 Series शॉपिंग साइट Flipkart पर हुई लिस्ट, लेटेस्ट फीचर्स के साथ जल्द देगी दस्तक
पोको एक्स 6 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 7 Gen 2 चिप, 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। शानदार तस्वीरें खींचने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
पोको एक्स 6 की बैटरी 5,100mAh की है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पोको का यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है। इसका एमोलेड डिस्प्ले 6.67 इंच का है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB LPDDR5x RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का मेन लेंस मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का अन्य लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।