Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2024, 09:17 AM (IST)
POCO M6 Plus 5G को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। आज यानी 5 अगस्त 2024 को इस डिवाइस की पहली सेल है, जो कि दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी। इस मोबाइल फोन को शानदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। टॉप फीचर्स पर नजर डाले तो, फोन में क्वालकॉम का मिड रेंज प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस में 108MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में… और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
पोको के अनुसार, पोको एम6 प्लस को 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये और 14,499 रुपये रखी गई है। इसे 3 कलर ऑप्शन Misty Lavender, Ice Silver और Graphite Black में फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें, तो स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को 4,500 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी
पोको एम6 प्लस को IP53 रेटिंग की रेटिंग मिली है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
POCO M6 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 108MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 13MP का कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दिया है। इस पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) लगाया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पोको एम6 प्लस में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें दमदार स्पीकर भी हैं।