21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco F5 5G की पहली सेल आज, इसमें है 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा, जानें कीमत

पोको के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 67W टर्बो चार्जिंग मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 16, 2023, 08:44 AM IST

Poco F5 5G

Story Highlights

  • POCO F5 5G में बैक पैनल पर 64MP का कैमरा है।
  • POCO F5 5G के इस फोन में 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इस हैंडसेट में 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Poco हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco F5 5G को लॉन्च कर चुका है। आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होने जा रही है। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस स्मार्टफोन पर अधिकतम 3000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइ और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 और 64MP कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट के बारे में।

POCO F5 5G स्मार्टफोन की सेल 16 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन 29,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन इसे अभी 26,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस कीमत में 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

POCO F5 5G के स्पेसिफिकेशन

पोको के इस हैंडसेट में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लो एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। टच सैंपलिंग रेट 240Hz का है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।

रैम और प्रोसेसर

पोको के इस हैंडसेट में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

POCO F5 5G का कैमरा सेटअप

पोको के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगलकैमरा दिया है, जो 119 फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें तीसरा कैमरा 2MP का है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

POCO F5 5G के अन्य फीचर्स

पोको के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 67W टर्बो चार्जिंग मिलता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। यह एक डुअल सिम फोन है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language