19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 8T 5G की पहली सेल आज, मिल रहे कई धमाकेदार बैंक ऑफर्स

Oppo Reno 8T 5G की पहली सेल आज यानी 10 फरवरी को भारत में आयोजित की जाएगी। ओप्पो के इस मिड रेंज फोन को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 108MP कैमरा जैसे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 10, 2023, 07:18 AM IST

Oppo-Reno-8T-12

Story Highlights

  • Oppo Reno 8T 5G की पहली सेल 10 फरवरी दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।
  • पहली सेल में फोन की खरीद पर 4,000 रुपये बचाने का शानदार मौका है।
  • यह फोन 108MP कैमरा, Qualcomm के 5G प्रोसेसर जैसे अच्छे फीचर्स के साथ आता है।

Oppo Reno 8 सीरीज के इस साल लॉन्च हुए फोन Reno 8T की पहली सेल आज यानी 10 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा है। यह फोन 108MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर समेत कई जबरदस्त फीचर्स की तरह आता है। पिछले साल भारत में लॉन्च हुई Oppo Reno 8 सीरीज के इस लेटेस्ट फोन का लुक और डिजाइन Reno 8 और Reno 8 Pro से काफी अलग है। साथ ही, फोन के फीचर्स और कीमत में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए, जानते हैं ओप्पो के इस फोन की पहली सेल की कीमत और ऑफर्स आदि के बारे में…

Oppo Reno 8T First Sale

ओप्पो का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Oppo Store से खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इस फोन के लिए आज दिन के 12 बजे स्पेशल Zero Hour Sale का आयोजन किया है। पहली सेल में ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर कई तरह के बैंक ऑफर्स, स्पेशल डिस्काउंट आदि दिया जा रहे हैं।

Oppo Reno 8T 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट्स- Midnight Black और Sunrise Gold में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। पहली सेल में इस फोन को कई बैंक से खरीदने पर 10 प्रतिशत या 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, HDFC, Kotak, SBI, Yes Bank आदि के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस फोन की खरीद पर स्पेशल 9,000 रुपये का डिस्काउंट ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरफ से दिया जा रहा है।

Oppo Reno 8T के फीचर्स

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 4,800mAh की बैटरी और 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेग। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

TRENDING NOW

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के बैक में दो सर्कुलर रिंग दिए गए हैं, ऊपर वाले रिंग में मेन कैमरा सेंसर लगा है। वहीं, नीचे वाले रिंग में दो कैमरा सेंसर लगा है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language