
OPPO Reno 12 Pro को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में डुअल-टोन फिनिश वाला बैक-पैनल मिलता है। इसमें कर्व्ड स्क्रीन है। इसके अलावा, मोबाइल फोन 50MP का सेल्फी व रियर कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। आज यानी यानी 18 जुलाई 2024 को इस फोन की पहली सेल है, जो जल्द Flipkart पर शुरू होगी।
OPPO Reno 12 Pro मार्केट में दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। वहीं, टॉप को मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। DBS, HDFC, ICICI, Kotak और SBI बैंक की ओर से फोन पर 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।
ओप्पो रेनो 12 प्रो डुअल-टोन फिनिश बैक पैनल के साथ आता है। इस फोन में पंच-होल डिजाइन वाला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें AI Writer, AI Recording Summary और AI Eraser 2.0 जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं।
फास्ट वर्किंग के लिए ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
रेनो 12 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर भी है। वहीं, सेल्फी के लिए भी डिवाइस के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
OPPO Reno 12 Pro में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने रेनो 12 सीरीज से पहले जून के अंत में ओप्पो ए3 प्रो को पेश किया था। इस हैंडसेट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिप मिलती है।
ए3 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है, जिससे आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language