comscore

Oppo Reno 11 Pro 5G फोन की पहली सेल शुरू, मिल रहे धमाकेदार ऑफर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G की पहली सेल लाइव हो गई है। इसमें फोन खरीदने पर 4 हजार तक की छूट और सस्ती ईएमआई मिल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 18, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 11 Pro 5G पहली सेल शुरू हो गई है।
  • फोन पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • डिवाइस को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 11 Pro 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की पहली सेल शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर आज यानी 18 जनवरी से लाइव हो गई है। इस फोन पर जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं। मेन फीचर्स की बात करें, तो रेनो 11 प्रो 5जी में 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ मीडियाटेक का प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग और 256GB स्टोरेज वाले Oppo फोन पर लगी ऑर्डर की छड़ी, मिल रहे छप्परफाड़ Offers

Oppo Reno 11 Pro 5G Price and Offers

ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Flipkart से खरीदने पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर 36,730 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। news और पढें: 12GB RAM, 50MP कैमरा और 4600mAh बैटरी वाले Oppo Reno 11 Pro 5G पर तगड़ा Discount, जानें Offer

Oppo Reno 11 Pro 5G Specifications

ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी स्मार्टफोन 6.7 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है। इसकी स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है। सीमलेस वर्किंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट, Mali-G610 MC6 GPU और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।

कैमरा

ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी डिटेल

कंपनी ने रेनो 11 प्रो 5जी में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700mAh की बैटरी दी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Oppo Reno 10 Pro 5G की डिटेल

आखिर में बताते चलें कि स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने पिछले साल रेनो 10 प्रो को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन 6.7 इंच का कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

यह मोबाइल फोन 4600mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।