Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 25, 2024, 10:11 AM (IST)
Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह फोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज के तहत 12 जनवरी को लॉन्च किया गया था, जिसमें Oppo Reno 11 Pro मॉडल भी शामिल है। प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी से शुरू कर दी गई थी। वहीं, अब आज 25 जनवरी 2024 से ओप्पो रेनो 11 5जी फोन भी खरीद के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो के इस फोन में 120Hz AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। और पढें: 67W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा वाले OPPO Reno 11 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon का Discount
कंपनी ने Oppo Reno 11 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। वहीं, आज 25 जनवरी 2024 से इस फोन की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। फोन को आप Flipkart और Oppo India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। और पढें: 8GB RAM, 50MP Camera और 5000mAh बैटरी वाले Oppo Reno 11 5G पर तगड़ा Disocunt, Flipkart का गजब ऑफर
सेल ऑफर्स की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह फोन की खरीद पर पूरे 6000 रुपये तक की बचत होगी। इतना ही नहीं फोन की खरीद पर आप OPPO Enco Air 2 Pro को 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकेंगे।
फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 11 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले में 950 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2X ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिलती है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 162.4×74.3×7.99~8.04mm और वजन 182 ग्राम है।