02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 11 5G की पहली सेल आज से शुरू, यूं होगी पूरे 6000 रुपये की बचत

Oppo Reno 11 5G फोन की सेल आज 25 जनवरी से भारत में शुरू हो गई है। फोन में 32MP कैमरा के साथ मिलते हैं कई धांसू फीचर्स। जानें कीमत और सेल ऑफर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 25, 2024, 10:11 AM IST

Oppo Reno 11 5G

Story Highlights

  • Oppo Reno 11 5G फोन की सेल आज से शुरू
  • Flipkart से खरीदने पर बंपर ऑफर
  • फोन में मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा

Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह फोन ओप्पो रेनो 11 5जी सीरीज के तहत 12 जनवरी को लॉन्च किया गया था, जिसमें Oppo Reno 11 Pro मॉडल भी शामिल है। प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी से शुरू कर दी गई थी। वहीं, अब आज 25 जनवरी 2024 से ओप्पो रेनो 11 5जी फोन भी खरीद के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो के इस फोन में 120Hz AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Oppo Reno 11 5G First Sale and Price in India

कंपनी ने Oppo Reno 11 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। वहीं, आज 25 जनवरी 2024 से इस फोन की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। फोन को आप Flipkart और Oppo India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

सेल ऑफर्स की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह फोन की खरीद पर पूरे 6000 रुपये तक की बचत होगी। इतना ही नहीं फोन की खरीद पर आप OPPO Enco Air 2 Pro को 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकेंगे।

Oppo Reno 11 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 11 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले में 950 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 32MP का IMX709 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2X ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिलती है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 162.4×74.3×7.99~8.04mm और वजन 182 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language