06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo A5 Pro 5G आज पहली सेल में मिलेगा सस्ता, जानें कितना डिस्काउंट ऑफर

Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 25, 2025, 09:45 AM IST

Oppo A3 Pro 5G

Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। इस सेल में स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है। फोन दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली जंबो बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन दो इंटरनल स्टोरेज और कलर ऑप्शन में लाया गया है। स्मार्टफोन की सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Oppo A5 Pro 5G First Sale Goes Live Today

Oppo A5 Pro 5G की सेल आज यानी 25 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। सेल में बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन पर 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

कीमत की बात करें तो Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के इस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Oppo A5 Pro 5G Specs

Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1604 x 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें पोट्रेट, नाइट और डुअल व्यू वीडियो जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

TRENDING NOW

इसके अलावा, ओप्पो के इस 5G फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 पर रन करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language