
OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में कम हो गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB व 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की बैटर 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को जुलाई महीने में 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, इसका एक 12GB RAM और 256GB स्टोरेज टॉप मॉडल है, जिसे 28,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद अब कंपनी ने फोन के 8GB RAM मॉडल की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है। वहीं, 12GB RAM वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। इन मॉडल्स को आप क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की नई कीमत OnePlus India वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus Nord CE 3 5G फोन में 6.7 इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 2412×1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 782G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language