
Amazon Great Freedom festival Sale 2023 और Flipkart Big Saving Days Sale 2023 आज से सभी के लिए लाइव हो गई है। सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप के साथ-साथ अन्य कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रही है। अमेजन सेल में कई स्मार्टफोन की पहली सेल भी शुरू हुई है। आज यानी 4 अगस्त से OnePlus Nord CE 3 5G और Redmi 12 भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। 1 अगस्त, 2023 को भारतीय बाजार में दोनों स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। आज पहली सेल में फोन्स को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइये, जानते हैं।
सबसे पहले हम OnePlus Nord CE 3 5G की बात करते हैं। इसकी सेल Amazon और OnePlus India पर आज यानी 4 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 28,999 रुपये में आया है। यह दो Aqua Surge और Grey Shimmer कलर ऑप्शन आता है। अमेजन सेल में खरीदने पर SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Redmi 12 की बात करें तो इसके 4g और 5G दोनों वेरिएंट आए हैं। इनकी सेल भी आज से शुरू हो गई है। फोन अमेजन के साथ-साथ mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Redmi 12 4G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। 5G वेरिएटं की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है।
Flipkart Sale और Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 1000-1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है।
OnePlus के इस नए 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 nits ब्राइटनेस वाला 6.72 इंच का AMOLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी है।
Redmi 12 में 6.79 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह Android 13 पर रन करता है। 4G और 5G वेरिएंट के केवल कैमरा सेटअप और प्रोसेसर में अंतर है।
4G वेरिएंट 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर मिलता है। वहीं, 5G में 50MP का मेन, 2MP का AI कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language