Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2023, 05:57 PM (IST)
OnePlus यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने Community Sale का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 4 जून से होगी। इस शानदार सेल में हर रेंज के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक डील मिलेंगी। यही नहीं कम्युनिटी सेल में ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट्स पर किफायती EMI व एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएंगे। और पढें: OnePlus Nord CE5 5G को कम भाव में घर लाने का सुनहरा मौका, मिल रही धमाकेदार Deals
कंपनी का कहना है कि Ensemble ऑफर के तहत वनप्लस 11, वनप्लस पैड और बड्स प्रो 2 को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी के लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर देश की दिग्गज बैंकों की ओर से 24 महीने की ईएमआई व 1000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जाएगी। और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, 6000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
वनप्लस 11आर स्मार्टफोन 39,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। सेल के दौरान इस फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।
वनप्लस 10 प्रो कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस में से एक है। इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान ग्राहक इस फोन को 5000 रुपये की छूट पर खरीद सकेंगे। वहीं, वनकार्ड यूजर्स को फोन पर किफायती ईएमआई मिलेगी। इसके अलावा, मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएगा।
वनप्लस की सेल में नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी और नॉर्ड 2टी जैसे चुनिंदा नॉर्ड सीरीज के स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही, इन डिवाइस पर एक्सचेंज डील भी दी जाएगी, जिससे ग्राहक फोन्स को सस्ते में घर ले जा सकेंगे।
वनप्लस का यह प्रीमियम रेंज का स्मार्ट टीवी है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को 5000 रुपये तक की छूट पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा, सेल में OnePlus TV 50 U1S, OnePlus TV 55 U1S और OnePlus TV 65 U1S को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 से 4000 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही, इन टीवीज पर EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
स्मार्ट टीवी के अलावा IoT डिवाइस और ईयरबड्स पर भी 2000 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्ट वॉच पर भी शानदार डील मिलेंगी।
वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में वनप्लस 11 को पेश किया था। अब कंपनी इस डिवाइस अपग्रेडेड वर्जन OnePlus 12 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट आई है, इससे अपकमिंग फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्यूएचडी ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए अगामी स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही, मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है।