comscore

OnePlus 13R की सेल भारत में शुरू, ऐसे होगी सीधे 3000 रुपये की बचत

OnePlus 13R Sale: वनप्लस 13आर फोन की सेल आज 13 जनवरी से भारत में शुरू हो गई है। यहां जानें फोन की कीमत, लॉन्च ऑफर और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2025, 12:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13R की सेल भारत में आज 13 जनवरी से शुरू हो गई है। इस फोन को आप OnePlus India और Amazon India के जरिए खरीद सकेंगे। इस फोन को कुछ दिन पहले OnePlus 13 के साथ लॉन्च किया गया था। आज फाइनली इसकी सेल शुरू हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच 120Hz ProXDR AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन 6,000mAh जंबो बैटरी से लैस है, जिसके साथ आपको 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

OnePlus 13R Price in India and Sale offer

कंपनी ने OnePlus 13R फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल 46,999 रुपये में आता है। फोन में Astral Trail और Nebula Noir दो कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले OnePlus 13R पर डिस्काउंट की बौछार, 1,842 देकर लाएं घर

वनप्लस 13आर फोन की सेल भारत में आज 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस फोन को आप OnePlus India और Amazon India के जरिए खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें, तो फोन को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर सीधे 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

OnePlus 13R specifications

वनप्लस के फोन में 6.78 इंच का ProXDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही डिस्प्ले में 4500 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंगे के लिए 16MP Sony IMX480 फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की धाकड़ बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।