Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 07, 2023, 02:01 PM (IST)
Oneplus 11 स्मार्टफोन आज 7 फरवरी 2023 को ग्लोबली लॉन्च होगा। वनप्लस 11 लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने मौजूदा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। बता दें, यह पहली बार नहीं है कि Oneplus कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सस्ता किया हो। इससे पहले नवंबर महीने में फोन की कीमत 5000 रुपये सस्ती हुई थी। अब एक बार फिर इस फोन की कीमत में कटौती की गई है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: हो गई मौज- वनप्लस का महंगा फोन 22,000 रुपये हुआ सस्ता
कंपनी ने OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। तब फोन की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये थी। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये थी। और पढें: OnePlus के फ्लैगशिप फोन पर 5000 तक की छूट
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने नवंबर महीने में इस फोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये हो गई थी। वहीं, अब फरवरी 2023 में कंपनी ने एक बार फिर से फोन को सस्ता कर दिया है। इस बार कंपनी ने फोन की कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की है। अब यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 60,999 रुपये और 65,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3216 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus 10 Pro फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में Wifi, Bluetooth, GPS और USB पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।