comscore

OnePlus 10 Pro 5G को खरीदने का शानदार मौका, Amazon Sale में मिल रहा डिस्काउंट

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। OnePlus 10 Pro 5G को अमेजन पर काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 07, 2023, 05:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus भारत में नया OnePlus 11 5G लॉन्च करने जा रहा है। नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले OnePlus 10 Pro 5G भारी कीमत में कटौती के साथ उपलब्ध है। OnePlus 10 Pro 5G को पिछले साल भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि OnePlus 11 सीरीज के लॉन्च से पहले, खरीदार OnePlus 10 Pro 5G को अमेजन सेल में 42,949 रुपये में खरीद सकते हैं। news और पढें: Vivo T4 5G पर 5500 का एक्सक्लूसिव Discount, सस्ते में 256GB स्टोरेज, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला फोन होगा आपका

नए OnePlus 11 5G में पीछे की तरफ एक बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ अपडेटेड डिजाइन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है, जिसे रैम-वीटा के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। news और पढें: Best Smartphones Under 20000: सस्ते में खरीदें धांसू गेमिंग फोन, कीमत 20 हजार से कम

OnePlus 10 Pro 5G की कीमत और ऑफर

OnePlus 10 Pro 5G की कीमत 6,000 रुपये की कटौती के बाद Amazon Sale में फिलहाल 60,999 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, आप OnePlus 10 Pro 5G पर 18,050 रुपये तक की छूट पाने के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं।

OnePlus 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro 5G में 3216 x 1440p रेजलूशन के साथ 6.7-इंच QHD+ Fluid AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है जो 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

कैमरे के मामले में, OnePlus 10 Pro 5G में 48MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में फ्रंट में 32MP का शूटर है।

OnePlus 10 Pro 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।