
Nokia X30 5G स्मार्टफन को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त कंपनी ने दावा किया था कि यह इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है। लॉन्च के दो महीने बाद ही अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत पूरे 12,000 रुपये कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4,200mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने Nokia X30 5G स्मार्टफोन को भारत में फरवरी 2023 में 48,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत नेम 12,000 रुपये की कटौती कर दी है। जी हां, अब इस फोन को आप 36,999 रुपये में खरीद सकेंगे। नई कीमत कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है। यह फोन में दो कलर ऑप्शन Cloudy Blue और Ice White में मिलते हैं।
-6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
-8GB तक RAM
-256GB तक स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-4,200mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया एक्स30 5जी फोन 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 700 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 16MP का कैमरा दिया है।
फोन की बैटरी 4,200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डायमेंशन 158.9×73.9×7.99mm और भार 185 ग्राम है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language