
Motorola Razr 60 Ultra की आज पहली सेल है, जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस डिवाइस पर 10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डील मिल रही है। इसमें HDR10+ सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले मिलता है। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फ्लिप फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी दिया गया है। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल…
Motorola Razr 60 Ultra फ्लिप फोन भारतीय बाजार में केवल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है। इस डिवाइस पर 10,250 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 4,848 रुपये प्रति माह की EMI भी मिल रही है।
Motorola Razr 60 Ultra का मेन डिस्प्ले 7.0 इंच का है, जिसे HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी कवर स्क्रीन 4.0 इंच की है। इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज का है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला सिरेमिक ग्लास लगाया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 से लैस OS पर काम करता है।
यूजर्स की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में Moto AI दिया गया है, जिसके जरिए AI Action Shot और AI Image Eraser जैसे AI फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फ्लिप फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।
कंपनी ने अपने नए फ्लिप फोन में शानदार फोटो निकालने के लिए 50MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिलता है।
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में 4,700mAh की बैटरी लगी है। इसके साथ 68 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है। इससे डिवाइस को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language