comscore

Motorola Edge 50 Fusion की पहली सेल आज, मिलेगा हजारों का डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन को बेहतरीन छूट के साथ खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

Published By: Mona Dixit | Published: May 22, 2024, 08:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन को बेहतरीन छूट के साथ खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 50 Fusion की आज यानी 22 मई, 2024 को सेल शुरू होने वाली है। स्मार्टफोन दमदार बैटरी और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। यह 5G फोन दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। पहली सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे। इसकी कीमत और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Motorola Edge 50 Fusion First Sale in India news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। सेल के दौरान फोन खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फोन को मासिक किस्त पर भी खरीद पाएंगे।

8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue में लॉन्च किया गया है।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

मोटोरोला के इस नए 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन Snapdragon
7s Gen 2 Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है।

हैंडसेट में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, Moto Edge 50 Fusion फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 13MP का दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल रहा है।

स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।