
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन भारत में 23 मई को लॉन्च हुआ है। लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही अब कंपनी ने इसके पिछले मॉडल की कीमत कम कर दी है। बता दें, Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को पिछले साल मई महीने में ही लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत भी 29,999 रुपये थी। वहीं, नया मोटो एज 40 फोन भी 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं मोटोरोला एज 30 फोन की नई कीमत और इसके फीचर्स।
कंपनी ने Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को पिछले साल 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब इस फोन की कीमत 5,000 रुपये कम हो गई है। अब ग्राहक इस फोन को महज 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह नई प्राइसिंग कंपनी की साइट पर लाइव कर दी गई हैं। मोटो एज 30 फोन Aurora Green और Meteor Grey कलर ऑप्शन में आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। फोन को Flipkart से प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी सेल 30 मई से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Eclipse Black, Nebula Green और Lunar Black पेश किए हैं।
फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4020mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन इस सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits और पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। फोन प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रैम के साथ आया है। Also Read – Motorola Edge 40 फोन 144Hz डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन इस सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits और पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और माइक्रो विजन के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का दिया गया है। स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसके साथ 8GB RAM व 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W टर्बोपावर के साथ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language