12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Laptops Under 50000 on Amazon India: धांसू फीचर्स वाले बेस्ट लैपटॉप, कीमत 50 हजार से कम

Laptops Under 50000 on Amazon India: शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर लैपटॉप की भरमार है। ऐसे में सही लैपटॉप का चयन करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको यहां 50 हजार से कम के कुछ बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 11, 2024, 10:33 AM IST

Acer Aspire Lite

Laptops Under 50000 on Amazon India: आज के वक्त में मोबाइल की तरह लैपटॉप भी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हम सभी लैपटॉप का इस्तेमाल ऑफिस का काम करने से लेकर गेम खेलने और ऑनलाइन पढ़ाई करने तक के लिए करते हैं। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां अमेजन इंडिया पर उपलब्ध 50 हजार से कम के कुछ बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं।

HP 15s

एचपी 15एस में AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर लगा है। इस लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें AMD Radeon ग्राफिक कार्ड भी है, जिससे बेहतर क्वालिटी के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3 घंटे चलने वाली बैटरी और HP True Vision 720p एचडी कैमरा मिलता है। यह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 41,990 रुपये है। इस पर 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 2,036 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।

Acer Aspire Lite

Acer Aspire Lite में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके बेजल पतले हैं। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12th Gen Intel Core i5-1235U प्रोसेसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में टाईप-सी, टाईप-ए और 3.2 टाईप-ए पोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 43,990 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई विकल्प चुनने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

HP Victus

एचपी विक्टस गेमिंग लैपटॉप है। स्मूथ फंक्शनिंग एक्सपीरियंस देने के लिए लैपटॉप में 6-core AMD Ryzen 5 प्रोसेसर, 512GB एसएसडी स्टोरेज और 8GB DDR4 रैम दी गई है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का माइक्रो-ऐज डिस्प्ले मिलता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी, टाईप-ए और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में 52.5Wh की बैटरी लगी है, जो केवल 45 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language