
iQOO 13 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 11 दिसंबर, 2024 को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव होगी। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।
iQOO 13 5G Legend और Nardo Grey कलर में आता है। इसे बाजार में 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 54,999 रुपये और 59,999 रुपये है। इस पर ICICI और HDFC बैंक की तरफ से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, 5000 रुपये तक का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन पर किफायती EMI भी है।
iQOO 13 Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 3168 * 1440, रिफ्रेश रेट और 144Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। इसको HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम की Snapdragon 8 Elite चिप, 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको IP68 & IP69 की रेटिंग भी मिली है।
जबरदस्त तस्वीरें क्लिक करने के लिए आइक्यू 13 के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का सोनी IMX921 सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए शानदार सेल्फी खींची जा सकती है।
हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, वीडियो, स्लो मोशन, सुपरमून और एचडी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language