comscore

iQOO 12 5G की प्री-बुकिंग आज से होगी शुरू, फ्री मिलेंगे Vivo के धांसू ईयरबड्स

IQOO 12 5G की प्री-बुकिंग भारत में आज से शुरू होने वाली है। इस फोन के साथ फ्री में Vivo के ईयरबड्स मिलेंगे। इस डिवाइस को इंडियन मार्केट में उतारने से पहले चीन के बाजार में पेश किया जा चुका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2023, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 12 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू होने वाली है।
  • फोन को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 12 5G की आज से प्री-बुकिंग शुरू होने वाली है। इस अपकमिंग डिवाइस को ऑफिशियल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से प्री-बुक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस डिवाइस को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह पहला मोबाइल फोन है, जो क्वालकॉम के टॉप क्लास प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेना वाला है। इस फोन को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है। news और पढें: 512GB storage Phones: 512GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन, स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म

कितने बजे शुरू होगी प्री-बुकिंग ?

iQOO 12 5G की प्री-बुकिंग अमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जो कि 7 दिसंबर तक चलेगी। इस फोन को केवल 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ फ्री में Vivo के ईयरबड्स दिए जाएंगे, जिसकी कीमत 2999 रुपये है। इसके अलावा, फोन के ऑफर से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। कंपनी का कहना है कि प्री-बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। news और पढें: 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM वाले iQOO 12 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट

iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन

iQOO 12 5G एंड्रॉइड 14 बेस्ड FunTouchOS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वाकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 750 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

आइक्यू 12 5जी फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी 120W फ्लैश चार्ज, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई-फाई ऑडियो मिलता है।

कनेक्टिविटी

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी ऑडियो कम चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 203.7 ग्राम है।

कितनी होगी कीमत ?

आइकू के अनुसार, आइकू 12 5जी 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो फोन की शुरुआती कीमत 50 से 55 हजार के बीच रखी जा सकती है। इसकी असली कीमत लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।