Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 30, 2025, 03:26 PM (IST)
Apple ने इस साल अपने सबसे पतले और सबसे हल्के iPhone Air को लॉन्च किया था। यह फोन सितंबर 2025 में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 रखी गई थी लेकिन अब ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इसकी कीमत में भारी छूट मिल रही है। नई कीमतों के बाद यह फोन पहले से काफी सस्ता मिल रहा है, जिससे प्रीमियम iPhone खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह सही मौका बन गया है। खास बात यह है कि इस साल लॉन्च सभी iPhone मॉडल 256GB की बेस स्टोरेज के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज की सुविधा पहले ही मिल जाती है। और पढें: iPhone Air से सस्ता होगा iPhone Air 2! 2026 नहीं 2027 में दे सकता है दस्तक! कई जरूरी डिटेल्स रिपोर्ट में हुई लीक
Black Friday sale में Reliance Digital ने iPhone Air पर बड़ी छूट दी है। इसके तीनों स्टोरेज वेरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। 256GB बेस मॉडल की मूल कीमत ₹1,19,900 थी, जो अब घटकर ₹1,09,900 हो गई है। यानी यहां ग्राहकों को ₹10,000 की सीधी बचत मिल रही है। 512GB मॉडल पर ₹11,000 की छूट मिल रही है और यह ₹1,28,900 में उपलब्ध है। वहीं टॉप-एंड 1TB वेरिएंट की कीमत ₹1,59,900 से घटकर ₹1,46,900 हो गई है, जिससे इस पर कुल ₹13,000 की गिरावट आई है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे यूजर्स और भी कम कीमत में यह फोन खरीद सकते हैं। और पढें: iPhone Air के धड़ाम गिरे दाम, Flipkart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिल रही ये डील
डिजाइन की बात करें तो iPhone Air को Apple ने अब तक का सबसे पतला iPhone बताया है। यह केवल 5.6mm मोटा है और इसका वजन भी बेहद हल्का है, जिससे हाथ में पकड़ने पर यह काफी प्रीमियम फील देता है। कंपनी ने इसके लिए Ceramic Shield बॉडी का इस्तेमाल किया है। फोन चार खूबसूरत कलर्स Cloud White, Light Gold, Sky Blue और Space Black में उपलब्ध है। इसके आगे की तरफ 6.5-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी और स्मूद स्क्रॉलिंग का अनुभव देता है। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
परफॉर्मेंस के मामले में iPhone Air को कंपनी ने अपने लेटेस्ट A19 Pro Bionic चिपसेट से लैस किया है, वही प्रोसेसर जो iPhone 17 Pro में भी मिलता है। यह चिपसेट तेज स्पीड, स्मूद गेमिंग और बेहतर AI क्षमता यानी Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का Fusion मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट है, जिससे कम रोशनी में भी साफ और स्थिर फोटो मिलती है। सेल्फी के लिए फोन में 18MP का Center Stage कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल के दौरान सब्जेक्ट को फ्रेम में बनाए रखता है। बैटरी के मामले में भी Apple का दावा है कि iPhone Air में बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज पर पूरे दिन आराम से चल सकती है।