14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16e की प्री-बुकिंग आज से होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

IPhone 16e की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। आज से ग्राहक से इस फोन को ऑर्डर कर सकेंगे। बता दें कि Apple ने इस डिवाइस को कुछ दिन पहले iPhone 16 सीरीज में जोड़ा था।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2025, 03:59 PM IST

iPhone 16e

iPhone 16e को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह फोन पिछले साल रिलीज हुई आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) का हिस्सा है। इस हैंडसेट में 48MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। इसमें A18 चिप लगी है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 26 घंटे चलने वाली lithium-ion बैटरी दी गई है। आज (21 फरवरी, 2025) से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यानी कि ग्राहक इसे आज से प्री-बुक कर सकेंगे।

कब शुरू होगी बुकिंग

माइक्रोवेबसाइट के अनुसार, iPhone 16e की प्री-बुकिंग शाम 6:30 बजे से शुरू होगी। इस फोन को Amazon और Flipkart से बुक किया जा सकेगा। अब कीमत की बात करें, तो हैंडसेट के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट के 256GB और 512GB मॉडल को 69,900 रुपये व 89,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी ओपन सेल 28 फरवरी से लाइव होगी।

ऐसे हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

एप्पल का लेटेस्ट आईफोन 16ई फोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फास्ट वर्किंग के लिए इस आईफोन में A18 चिप और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, हैंडसेट में 4-कोर जीपीयू और Neural Engine मिलता है।

इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसको HDR का सपोर्ट मिला है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield लगाई है।

कैमरा

कंपनी ने फोटो क्लिक करने के लिए iPhone 16e के रियर में OIS सपोर्ट करने वाला 48MP का कैमरा दिया है। इसके जरिए एचडीआर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है, जिसके जरिए सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

TRENDING NOW

बैटरी

नए आईफोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें lithium-ion बैटरी लगाई गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 26 घंटे चलने में सक्षम है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, ब्लूटूथ, एनएफसी और टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language