
Apple iPhone 16 Series की सेल आज से शुरू हो गई है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लाए गए हैं। फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो गए थे। आज से भारतीय बाजार में लेटेस्ट आईफोन सीरीज की सेल भी शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन्स खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Apple iPhone 16 Series की पहली सेल आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो रही है। फोन्स को Amazon, Flipkart और Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन को पहली सेल में खरीदने पर ICICI, SBI, Kotak बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे Vijay Sales और Reliance Digital से भी खरीदा जा सकता है।
आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू है। इसके अलावा, iPhone 16 pro max को 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है।
इस बार आईफोन्स को काफी बदलावों के साथ लाया गया है। इन सभी आईफोन्स में एक कैप्चर बटन मिल रहा है। इससे आप कैमरे कंट्रोल करने के साथ-साथ और भी कई चीजें कर सकती हैं। इसके साथ ही, नए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस का कैमरा मॉड्यूल भी आईफोन 12 जैसा हो गया है। इतना ही नहीं, इस बार कंपनी ने सीरीज के बेस मॉडल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में भी नया चिपसेट दिया है।
इन आईफोन को बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। इनकी बैटरी 26 घंटे से ज्यादा चलती है। इनमें वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मलते हैं।
फोन्स के अलावा कंपनी ने iOS 18 भी रोल आउट कर दिया है। नए आईफोन के साथ-साथ यह पुराने कई आईफोन्स में भी मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language