comscore

iPhone 16 पर मिल रही धमाका डील, 60 हजार से कम में घर लाने का सुनहरा मौका

IPhone 16 को खरीदने का अभी सही समय है। यह स्मार्टफोन Flipkart Freedom Sale में जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा है, जिससे इसे 60 हजार से कम में घर लाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2025, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 16 पॉपुलर स्मार्टफोन है, जिसकी मांग मार्केट में लॉन्च के बाद से लेकर अब तक बनी हुई है। हर कोई इस फोन को खरीदना चाहता है, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण रुक जाता है। हालांकि, अब ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि Flipkart की Freedom Sale में मिल रहे धमाकेदार ऑफर का फायदा उठाकर इस आईफोन को कम दाम में घर लाया जा सकता है। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां इस स्मार्टफोन की कीमत और इस पर मिलने वाली डील के बारे में बताएंगे, जिससे आप डिवाइस को 60 हजार से कम में अपना बना सकेंगे। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

iPhone 16 Price and Offer

आईफोन 16 की असली कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में यह फोन 69,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 11,500 रुपये का ऑफ शामिल है। इसके साथ 3,250 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 59,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यदि आप इन सभी ऑफर का फायदा उठा लेते हैं, तो आप फोन को बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं। यह आपको ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, पिंक और टील कलर में मिल जाएगा। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

iPhone 16 Specifications

स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो आईफोन 16 में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इस पर Ceramic Shield लगाई गई है। इसको HDR का सपोर्ट मिला है। इसमें A18 चिप, 5-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

OS और Camera

यह आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 48MP का मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ 12MP का अन्य लेंस भी मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट भी की जा सकती है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।

Battery

कंपनी का दावा है कि इस आईफोन की बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे का बैकअप देती है। इसमें एक्शन बटन मिलता है, जिससे डिवाइस को साइलेंट करने से लेकर कैमरा तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसका वजन 170 ग्राम है।