
iPhone 16 Series Pre-Order आज से भारत में शुरू हो जाएंगे। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max पेश किए गए हैं। आज से भारतीय इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। प्री-ऑर्डर करने पर लोगों कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। लोगों के पास सस्ते में iPhone 16 खरीदने का मौका है। आइये, प्री-ऑर्डर डिटेल, डिस्काउंट ऑफर और समय सारी डिटेल जानते हैं।
iPhone 16 Series के प्री-ऑर्डर आज यानी 13 सितंबर, 2024 को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। फोन्स को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके अलावा, आप ऑफलाइन Apple Store से भी iPhone 16 Pre-Order कर सकते हैं। बता दें कि iPhone 16 Series की सेल 20 सितंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी।
प्री-ऑर्डर करने पर American Express, Axis Bank और ICICI बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जाएगा।
कीमत की बात करें तो iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। यह पांच कलर ऑप्शन Ultramarine, Teal, Pink, White और Black में आता है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है। यह भी चार कलर में आता है।
इसके अलावा, iPhone 16 pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। यह Desert Titanium, White Titanium, Natural Titanium और Black Titanium कलर ऑप्शन में लाया गया है।
सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू है। इस फोन को Desert Titanium, White Titanium, Natural Titanium और Black Titanium कलर में लाया गया है। बता दें कि प्रो मैक्स के बेस वेरिएंट में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, बाकी तीनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं।
इन चारों स्मार्टफोन्स को नए चिपसेट के साथ लाया गया है। साथ ही, सभी फोन्स में इस बार एक नया कैप्चर बटन दिया गया है, जिससे आप फोटो क्लिक करने के साथ-साथ कई चीजों मैनेज कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इस साल कंपनी ने नए आईफोन्स को अलग कैमरा मॉडल्स और कई बदलावों के साथ पेश किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language