Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 02, 2024, 09:25 PM (IST)
iPad 10th Generation मॉडल को काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। बता दें, जल्द ही Apple कंपनी नए आईपैड मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने अपने स्पेशल लॉन्च इवेंट का ऐलान किया था, जो कि 7 मई को आयोजित होगा। नए आईपैड से पहले कंपनी ने पुराने आईपैड की कीमत कम कर दी है। iPad 10th generation को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के 2 साल बाद इस टैब को आप तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट प्राइस जानने से पहले फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है। इसके अलावा, यह A14 Bionic चिप से लैस है। चार्जिंग के लिए इस टैब में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। और पढें: 2026 में Apple मचाएगा तहलका, Foldable iPhone से लेकर iPhone 18 तक ये प्रोडक्ट्स करेगा लॉन्च
ऑफर की बात करें, तो iPad 10th generation को 2022 में 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह दाम Wi-Fi वर्जन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी की साइट पर अब इसे 39,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं Flipkart और Amazon पर यह आईपैड और भी कम कीमत में खरीद के लिए लिस्ट है। बता दें, इन दोनों ही ई-कॉमर्स साइट पर इन दिनों स्पेशल सेल चल रही है। Amazon पर Great Summer Sale चल रही है, वहीं फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल लाइव है। फ्लिपकार्ट सेल 9 मई तक जारी रहेगी। वहीं, अमेजन ने अपनी सेल की आखिरी डेट का ऐलान नहीं किया है। और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple अपने अगले M6 Chip वाले iPad Pro में ला सकता है ये खास टेक्नोलॉजी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
iPad 10th generation मॉडल जहां Apple की साइट पर 39,900 रुपये की कीमत में लिस्ट है, वहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। दोनों ही साइट पर यह आईपैड 31,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए लिस्ट है। इस तरह इस टैब पर सीधे 12901 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। अमेजन बैंक ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए 2500 रुपये का अलग से ऑफ मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर SBI बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। और पढें: Best Tablet Under 35000: Apple-Samsung टैब की गिरी कीमतें, 35 हजार से कम में मिलेंगी ये शानदार डील्स
इस iPad में 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है। इसके अलावा, यह टैब A14 Bionic चिप से लैस है। इस टैब में 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। कॉल के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया गया है।