23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और डील

Infinix Note 50x 5G की आज भारत में पहली सेल दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। बता दें कि फोन को पिछले सप्ताह बाजार में उतारा गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 03, 2025, 08:39 AM IST

Infinix Note 50x 5G (1)

Infinix Note 50x 5G की आज यानी 3 अप्रैल को भारत में पहली सेल है, जो Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होने वाली है। इस दौरान स्मार्टफोन पर बैंक की ओर से डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। साथ ही, सस्ती ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो नोट 50एक्स में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

कीमत और डील

इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इस पर 1000 रुपये की बैंक छूट और किफायती ईएमआई मिल रही है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 50x 5G में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में डीटीएस साउंड वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में Folax AI वॉइस असिस्टेंट, राइटिंग डॉक्यूमेंट-कॉल असिस्ट और ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिप के साथ आता है। इस हैंडसेट में XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो Android 15 से लैस है। साथ ही, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

अन्य स्पेक्स

फोटो क्लिक करने के लिए नोट 50एक्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए यूजर्स 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन में 5500mAh की मजबूत बैटरी लगी है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IP64 की भी रेटिंग मिली है। फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है। अच्छी बात यह है कि माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर इसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language