21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Note 40 5G फोन की पहली सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स

Infinix Note 40 5G को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट की आज पहली सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली है। फोन पर शानदार ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 26, 2024, 09:57 AM IST

Infinix Note 40 5G

Story Highlights

  • Infinix Note 40 5G को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था
  • इस डिवाइस की आज पहली सेल है
  • फोन पर शानदार ऑफर मिलेंगे

Infinix Note 40 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की आज यानी 26 जून को पहली सेल है, जो फ्लिपकार्ट पर दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन पर बैंक डिस्काउंट से लेकर कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई तक मिलेगी। अब टॉप फीचर्स पर आएं, तो यह लेटेस्ट मोबाइल फोन जेबीएल के दमदार डुअल स्पीकर से लैस है। इसमें 108MP का कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। बता दें कि इनफिनिक्स नोट 40 को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स नोट 40 5जी एंड्रॉइड 14 पर आधारित XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.78 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए इनफिनिक्स नोट 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का मेन लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसके अलावा, डिवाइस में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस मैगचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अन्य स्पेक्स

बेहतर साउंड के लिए इनफिनिक्स नोट 40 5जी में दमदार स्पीकर दिए गए हैं। इस फोन में आईआर सेंसर भी मिलता है। इसका वजन 190 ग्राम है।

TRENDING NOW

Infinix Note 40 5G की कीमत और ऑफर

इनफिनिक्स नोट 40 5जी को सिंगल 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। Axis, HDFC, ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 1,667 रुपये पर मंथ की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। साथ ही, डिवाइस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language