Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 21, 2025, 09:58 AM (IST)
Infinix ने पिछले हफ्ते Infinix HOT 60i 5G को भारत में लॉन्च किया था। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जो सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए रियर में 50MP व फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी 128GB इंटरनल स्टोरेज को भी एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। आज यानी 21 अगस्त को इस 5जी फोन की पहली सेल है। इसे Flipkart से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत और उस पर मिलने वाली डील… और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
कंपनी ने Infinix HOT 60i 5G की कीमत 9,299 रुपये रखी है। इस कीमत में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस पर 300 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 327 रुपये प्रति माह की EMI भी मिल रही है। यह फोन Monsoon Green, Plum Red, Shadow Blue व Sleek Black कलर में अवेलेबल है। और पढें: Infinix Hot 60i 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 6000mAh की मिलेगी जंबो बैटरी
Infinix Hot 60i 5G फोन Android 15 पर आधारित XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को 50MP AI और 5MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 5G प्रोसेसर, 4GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे आप SD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। और पढें: Infinix भारतीय बाजार में लेकर आ रहा नया फोन, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी
इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डेटा प्रोटेक्शन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, फोन को IP64 रेटिंग दी गई है।
यह 5जी स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 128 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक टाइम देती है। वहीं, इससे 41.2 घंटे का कॉलिंग बैकअप भी मिलता है।
इनफिनिक्स के हॉट 60आई 5जी स्मार्टफोन में बेहतरीन वर्किंग के लिए Circle To Search और AI Call Translation जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलता है।