18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

धांसू फीचर वाले Infinix Hot 30 5G की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर

Infinix Hot 30 5G की पहली सेल आज शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 18, 2023, 08:56 AM IST

Infinix Hot 30 5G

Story Highlights

  • Infinix Hot 30 5G को कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था।
  • इस डिवाइस की आज पहली सेल है।
  • हॉट 30 स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है।

Infinix Hot 30 5G की आज यानी 18 जुलाई को भारत में पहली सेल शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। मुख्य फीचर की बात करें, तो मोबाइल में एचडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलती है।

Infinix Hot 30 5G की कीमत और ऑफर

इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन 4GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है, जिनकी कीमतें क्रमश: 12,499 रुपये और 13,499 रुपये है। अब ऑफर की बात करें, तो Axis और Citi बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन पर 2,250 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड भी मिल रहा है।

Infinix Hot 30 5G के स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 580 निट्स है। सीमलेस वर्किंग के लिए मोबाइल में Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ-साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के लेटेस्ट डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन लेंस 50MP का है, जबकि दूसरा AI लेंस है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने अपने नए मोबाइल फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

पिछले महीने लॉन्च किया यह फोन

आपको बता दें कि इनफिनिक्स ने जून में Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन को भारत में उतारा था। यह डिवाइस अब भारतीय बाजार में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबू बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language