Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 16, 2024, 09:28 AM (IST)
Honor X9b 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से भारतीय बाजार में शुरू हो जाएगी। 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को कल भारत में लॉन्च किया गया है और आज यानी 16 फरवरी से इसका सेल शुरू हो जाएगी। कैमरा के अलावा फोन की बैटरी भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। कंपनी ने फोन के BT कॉलिंग वाली नई स्मार्टवॉच और TWS भी भारत में लॉन्च किए हैं। इसकी सेल भी आज से ही शुरू हो रही है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Vivo X200 पर दिल खुश करने वाली Deal, 5500 के डिस्काउंट पर मिल रहा धांसू फीचर्स वाला 5G फोन
Honor X9b 5G स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद पाएंगे। पहली सेल में फोन के साथ कई ऑफर मिलेंगे। स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। और पढें: 48MP कैमरे वाला iPhone 17 पर 4000 रुपये का Discount, Amazon-Flipkart नहीं यहां मिलेगा सुपर Offer
फोन को भारतीय बाजर में 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। सेल में यह 22,999 रुपये का मिलेगा। ICICI बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही, 699 रुपये का फ्री चार्जर भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor के इस 5G फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। इसमें नाइट, पोट्रेट, Pro, Panorama और HDR जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
फोन में 5800mAh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में जेस्चर और थ्री-की नेविगेशन का सपोर्ट भी मिलता है।