comscore

Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च के बाद Pixel 8 सीरीज और Pixel 7a हुआ सस्ता, जानें नई कीमत!

Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च के बाद कंपनी ने मौजूदा Google Pixel 8 सीरीज और Google Pixel 7a फोन को सस्ता कर दिया है। यहां जानें फोन की नई कीमत।

Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2024, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 9 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। नई सीरीज के लॉन्च के बाद ही कंपनी ने अपनी मौजूदा फ्लैगशिप सीरीज के फोन की कीमत में कटौती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने Google Pixel 8 सीरीज और Google Pixel 7a की कीमत कम कर दी है। पिक्सल 8 सीरीज के तहत कंपनी ने तीनों फ्लगैशिप मॉडल्स की कीमत घटा दी है। news और पढें: Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च के बाद कंपी ने Google Pixel 8 सीरीज और Google Pixel 7a की कीमतें घटा दी है। खास बात यह है कि यह कोई लिमिटेड टाइम ऑफर नहीं है बल्कि कंपनी ने इन मॉडल्स की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी है। जल्द ही इन कीमतों को Flipkart पर लाइव कर दिया जाएगा। news और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल का आज आखिरी दिन, iPhone से Google Pixel तक, सस्ते मिल रहे ये 5 स्मार्टफोन

Google Pixel 8 सीरीज की नई कीमतें

Google Pixel 8 फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 75,999 रुपये में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत अब कंपनी ने 4000 रुपये कम कर दी है। अब इस मॉडल को आप 71,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 82,999 में पेश किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 5000 रुपये कम हो गई है। ऐसे में इसे 77,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,06,999 रुपये है, जिसकी कीमत अब 7000 रुपये कम हो गई है। इसे अब 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है, जिसकी कीमत 7000 रुपये कम हो गई है। अब इसे 1,06,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 8a के 128GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये है, जिसकी कीमत 3000 रुपये कम हो गई है। ऐसे में इसे 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 256GB वाले मॉडल की कीमत 59,999 रुपये थी, जिसे अब 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Google Pixel 7a

Google Pixel 7a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये थी, जिसे 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।