comscore

Google Pixel 7A लॉन्च से पहले Google Pixel 6a की कीमत में भारी कटौती, 16 हजार रुपये सस्ता हुआ फोन

Google Pixe 7A नए डिवाइस के आने से पहले इसके पुराने मॉडल की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। कंपनी ने Google Pixel 6A को पिछले साल 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। जानें नई कीमत।

Published By: Manisha | Published: May 09, 2023, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tensor चिपसेट से लैस है Google Pixel 6A
  • Google Pixel 7A फोन 11 मई को होगा भारत में लॉन्च
  • नए फोन के लॉन्च से पहले पुराना फोन हुआ सस्ता
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2023 इवेंट कल 10 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक डिवाइस Google Pixe 7A होगा। भारत में इस स्मार्टफोन को 11 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, नए डिवाइस के आने से पहले इसके पिछले मॉडल की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। जी हां, कंपनी ने Google Pixel 6A को पिछले साल 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब यह फोन आधे दाम में खरीद के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Google Pixel लवर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं खरीद सकेंगे यह सस्ता फोन

जैसे कि हमने बताया Google Pixel 6A को पिछले साल 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह फोन खरीद के लिए ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart पर उपलब्ध है। हालांकि, फ्लिपकार्ट से अभी गूगल के इस फोन को आप महज 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए, तो अभी इस फोन पर पूरे 16,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर SBI कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर पर 26,250 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। news और पढें: Google Pixel 7a लॉन्च के बाद सस्ता मिल रहा Pixel 6a, 25000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

आपको बता दें, इन दिनों Flipkart पर Big Saving Day सेल चल रही है। यह सेल 4 मई से शुरू हो गई थी, जो कि कल 10 मई तक लाइव रहेगी। संभावना है कि गूगल पिक्सल 6ए पर मिल रहा यह डिस्काउंट ऑफर केवल इस सेल के तहत ही उपलब्ध हो। 10 मई के बाद इसकी कीमत फिर से 43,999 रुपये हो जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि नए गूगूल पिक्सल 7ए की लॉन्चिंग के साथ इस पुराने डिवाइस की कीमत कम हो सकती है।

Google Pixel 6a Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Google Pixel 6a फोन में 6.1 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 60Hz है। इसके अलावा, यह फोन Tensor चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा है, जो ƒ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। 12MP ƒ/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

गूगल का यह फोन 4,410mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 18W का फास्ट चार्जर मिलता है। इस हैंडसेट में चार्जिंग एडेप्टर नहीं दिया है। इस फोन को तीन बड़े मेजर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।