
Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Jan 30, 2023, 08:13 PM (IST)
Google Pixel सीरीज अपने शानदार कैमरा कौशल, बेहतरीन Android इंटरफेस और फास्ट फर्मवेयर अपडेट के लिए जानी जाती है। Pixel 6a स्मार्टफोन, जो पिछले साल मई में लॉन्च हुआ था, अभी भी डिमांड में है। यह अपनी जबरदस्त कैपेसिटीज के लिए सबसे अधिक चर्चित स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन को खरीदना के लिए यह समय काफी अच्छा है, क्योंकि Flipkart इस स्मार्टफोन पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रहा है। और पढें: Google Pixel लवर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं खरीद सकेंगे यह सस्ता फोन
Google Pixel 6a, Pixel 4a के बाद देश में बेचा जाने वाला पहला Pixel डिवाइस था, जिसे अगस्त 2020 में पेश किया गया था। अब तक फोन की काफी यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। आप भी चाहें तो इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। और पढें: Google Pixel 7a लॉन्च के बाद सस्ता मिल रहा Pixel 6a, 25000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
Pixel 6a में Google Tensor चिपसेट दिया गया है। इसे बेहतर प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए Titan M2 को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। यह सिंगल 6GB/128GB कॉन्फिगरेशन में आता है। डिवाइस Android 12 के साथ आता है। इसमें 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,410mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, नैनो-सिम, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और एक टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Pixel 6a सेल्फी कैमरा, पतले बेजेल्स, IP67-रेटेड बॉडी और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए टॉप-सेंट्रिक पंच-होल कट-आउट के साथ आता है। पीछे की तरफ इसमें चौड़ा कैमरा वाइजर और डुअल-टोन डिजाइन है। हैंडसेट में 6.14 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड पैनल है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 429पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है।
इसका प्राइमरी कैमरा OIS को सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप में Pixel 6a में एक 12.2MP (f/1.7, OIS) प्राइमरी शूटर और एक 12MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, जिसे LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP (f/2.0) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
Pixel 6a को भारत में 43,999 रुपये में पेश किया गया था। । हालांकि, यह मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर 34,199 रुपये पर बिक रहा है। इसका मतलब है फोन पर 9,800 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रहा है। साथ इसके साथ खरीदार 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी उठा सकते हैं, इससे डिवाइस की कीमत और भी कम हो जाती है।