Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 31, 2023, 01:38 PM (IST)
Google Pixel 6a फोन को एक बार फिर से कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अभी यह 28 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एक दमदार स्मार्टफोन है। भारत में इस मोबाइल का ऐलान जुलाई महीने में किया था और उसी महीने से इसकी सेल शुरू हुई थी। अब इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है क्योंकि इसपर कई ऑफर्स लिस्टेड हैं। और पढें: Google Pixel लवर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं खरीद सकेंगे यह सस्ता फोन
Google Pixel 6a को जुलाई में 43999 रुपये में पेश किया था और अब यह फोन 32 हजार रुपये से कम कीमत में आ चुका है। लेकिन अब इस बार फ्लिपकार्ट ने नए ऑफर्स को शामिल किया है, जिसके बाद यह फोन अच्छी डील में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 27,499 रुपये है। और पढें: Google Pixel 7a लॉन्च के बाद सस्ता मिल रहा Pixel 6a, 25000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
Google Pixel 6a स्मार्टफोन की बीते सप्ताह कीमत 31999 रुपये थी और अब इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये है। मौजूदा इलेक्ट्रोनिक सेल के दौरान इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त चुनिंदा बैंक द्वारा 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Google Pixel 6a में 6.1 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 60Hz है। इसमें first-gen Tensor चिपसेट के साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Google Pixel 6a में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा है, जो ƒ/1.7 अपर्चर के साथ आता है। 12MP ƒ/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल का लें है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
गूगल का यह फोन 4,410mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 18W का फास्ट चार्जर मिलता है। इस हैंडसेट में चार्जिंग एडेप्टर नहीं दिया है। इस फोन को तीन बड़े मेजर अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।