Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2025, 09:15 AM (IST)
Google Pixel 10 Series को पिछले हफ्ते भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल है। इन तीनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट Tensor G5 चिप दी गई है, जिससे ये स्मूथली काम करते हैं। इसके अलावा, इन नए मोबाइल फोन में 512GB तक की स्टोरेज, हाई रेजलूशन वाला कैमरा और दमदार बैटरी दी गई है। आज इन फोन की पहली सेल है, जो Flipkart, Croma और Vijay Sales जैसे प्लेटफॉर्म पर सुबह 10 बजे से लाइव होगी। और पढें: Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
गूगल पिक्सल 10 सीरीज में आने वाले सबसे पहले मॉडल Google Pixel 10 पर नजर डालें, तो इस स्मार्टफोन के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। इस फोन का अपग्रेडेड वर्जन यानी Google Pixel 10 Pro का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इस डिवाइस के भी अपडेटेड मॉडल यानी Google Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये तय की गई है। इस दाम में 16GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। और पढें: Google Pixel 10 Series Launch Event: गूगल का बड़ा इवेंट आज, इन डिवाइस से उठेगा पर्दा, यहां देखें Live Stream
गूगल पिक्सल 10 को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर सीधा 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है, जबकि गूगल पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल पर 10,000 रुपये की बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold फोन के सभी फीचर्स हुए लीक, 20 अगस्त को होगी ग्रैंड एंट्री!
गूगल पिक्सल 10 Obsidian, Frost, Lemongrass और Indigo कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Tensor G5 चिप और 256GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 48MP का बैक और 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4970mAh की है। इसको 29W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी दिया गया है।
गूगल पिक्सल 10 प्रो में 6.3 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच की QHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्मूथ वर्किंग के लिए दोनों फोन में Tensor G5 चिपसेट और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक क्लिक करने के लिए दोनों के बैक साइड में 50MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 42MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी पर नजर डालें, तो गूगल पिक्सल 10 प्रो में 4870mAh की बैटरी और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों को फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट्स में वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ई-सिम, फिजिकल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।