Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 26, 2023, 04:00 PM (IST)
Flipkart Offer: ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Apple का लेटेस्ट फोन APPLE iPhone 14 स्मार्टफोन लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 79,900 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, ऐप्पल ने बीते साल सितंबर में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को पेश किया था, जिसमें iPhone 14 और iPhone 14 Pro के कुल चार हैंडसेट शामिल थे। iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी थी।
Flipkart पर iPhone 14 के 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन को 66999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट हैं, उनकी कीमत क्रमश फ्लिपकार्ट पर 76999 रुपये और 96999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इन मोबाइल को खरीदने पर Flipkart Axis Bank credit इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है।
Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इस फोन में सेरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दमदार बनाने के लिए इनहाउस चिपसेट A15 Bionic का इस्तेमाल किया गया है, जो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। साथ ही इसमें मल्टीपल कलर्स भी हैं।
Apple iPhone 14 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12MP का प्राइमरी लेंस दिया है और सेकेंडरी लेंस भी 12MP का है, जिसका अपर्चर f/1.9 है और यह लो लाइट में बेहतर प्रदर्शन करता है।
ऐप्पल की तरफ से स्मूद वीडियो के लिए एक्शन मोड दिया है। यह मोड मोशन और वाइब्रेशन के दौरान खुद को एडजेस्ट कर सकता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में Cinematic mode को भी शामिल किया गया है, जो 30 fps और 24 fps पर 4K वीडियो को कैप्चर कर सकता है।
ऐप्पल के इस स्मार्टफोन में यूजर्स आपातकाल का मैसेज Satellite की मदद से भेज सकते हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स मोबाइल नेटवर्क की गैर मौजूदगी में भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे अभी US और Canada के लिए जारी किया गया है। इसमें क्रैश डिटेक्शन की भी फीचर्स है, जो घातक कार एक्सीडेंट के बाद खुद इमरजेंसी नंबर तक जानकारी पहुंचा सकती है।