comscore

Flipkart Independence Day Sale 2025: 13 से 17 अगस्त तक हर चीज पर भारी डिस्काउंट

Flipkart की Independence Day Sale 2025 जल्द ही आने वाली है, 13 से 17 अगस्त तक स्मार्टफोन, फैशन, होम अप्लायंसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं सेल के बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 06:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

FlipKart ने अपनी फेमस Independence Day Sale 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह मेगा शॉपिंग फेस्टिवल 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक चलेगा। 5 दिनों तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन, होम एप्लायंसेज और किचन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। खास बात यह है कि कैनरा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा खरीदारों को कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का फायदा भी उठाने का मौका मिलेगा। FlipKart की वेबसाइट और सेल का नाम लेकर थोड़ी उलझन भी देखी गई है। जहां वेबसाइट के URL में पर इसे “FlipKart Independence Day Sale 2025” कहा गया है, वहीं सेल के बैनर पर इसे “FlipKart Freedom Sale 2025” भी लिखा गया है, जो शायद हाल ही में खत्म हुए इवेंट का ही एक्सटेंशन हो सकता है।

सेल में क्या-क्या मिलेगा खास

Flipkart Independence Day Sale देश की सबसे बड़ी मिड-ईयर सेल में से एक है, जिसका इंतजार ग्राहकों को हर साल रहता है। इस दौरान Samsung, Motorola, Vivo, Asus, HP, TCL जैसे ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। साथ ही फुटवियर, एथनिक वियर, कैजुअल वियर, फॉर्मल वियर, फर्नीचर, सनग्लासेस, ज्वेलरी और होम डेकोर आइटम्स पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जाएंगे। Flipkart के मुताबिक, यह सेल खासकर त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को बजट-फ्रेंडली शॉपिंग का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन की गई है।

ऑफर्स का फायदा कैसे उठाएं

इस सेल का पूरा लाभ उठाने के लिए ग्राहक कई ऑफर्स को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कैनरा बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसे कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ जोड़कर और भी ज्यादा बचत की जा सकती है। इसके अलावा Flipkart सुपर कॉइन का इस्तेमाल करने पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 10% की छूट मिलेगी। अगर आप Flipkart Plus या VIP मेंबर हैं, तो आपको अर्ली एक्सेस डील्स भी मिलेंगी, जिससे आप सेल शुरू होने से पहले ही बेहतरीन ऑफर्स में चीजों को खरीद सकेंगे।