comscore

Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

Flipkart अपनी Buy Buy 2025 Sale लेकर आ रहा है, जो इस साल दिसंबर की शुरुआत में जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। छह दिनों तक चलने वाली इस सेल में iPhone 16, Samsung S24, लैपटॉप और कई गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 04, 2025, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart ने अपनी नई Buy Buy 2025 Sale का ऐलान कर दिया है, जो दिसंबर की शुरुआत में धूम मचाने वाली है। यह सेल कुल छह दिनों तक चलेगी और इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, TWS ईयरबड्स और ब्लूटूथ स्पीकर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट दिया जाएगा। Flipkart पिछले कुछ सालों से साल के आखिर में बड़ी सेल आयोजित करता आ रहा है और इस बार कंपनी कुछ बेहद लोकप्रिय डिवाइसेज जैसे iPhone 16 और Samsung Galaxy S24 पर भी बड़ी छूट देने जा रही है। खास बात यह है कि Flipkart की Black, VIP और Plus मेंबरशिप वाले ग्राहकों को सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले एक्सेस भी मिलेगा। news और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें

यह सेल कब शुरू हो रही है और कितने दिन चलेगी?

Flipkart ने घोषणा की है कि उसकी Buy Buy 2025 Sale भारत में 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक लाइव रहेगी। कुल छह दिनों तक चलने वाली इस सेल में ग्राहक कई कैटेगरी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, TWS और स्मार्टवॉच पर भारी बचत कर सकेंगे। कंपनी हर दिन कई लाइटनिंग डील्स भी पेश करेगी, जिनमें चुनिंदा ब्रांड्स पर सीमित समय के लिए भारी डिस्काउंट दिए जाएंगे। Flipkart का कहना है कि इस बार ऑफर्स पहले से ज्यादा शानदार होंगे और कई बेस्टसेलर मॉडल्स अपने अब तक के सबसे कम दामों पर उपलब्ध होंगे। news और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: कब शुरू होगी और क्या-क्या मिलेंगे ऑफर?

Flipkart Buy Buy 2025 Sale news और पढें: Flipkart Big Billion Day Sale सभी के लिए Live, iPhone 16 ही नहीं इन प्रोडक्ट पर भी मिल रही बंपर छूट

बैंक ऑफर्स और कैशबैक बेनिफिट्स

इस बार Flipkart ग्राहकों की बचत को और बढ़ाने के लिए चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगी। हालांकि कंपनी ने अभी इन पार्टनर बैंकों के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा ग्राहकों को EMI, नो-कॉस्ट EMI, और कैशबैक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। सेल के दौरान रोजाना शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच अतिरिक्त डिस्काउंट दिए जाएंगे, जिन्हें ‘डील अवर्स’ कहा जा रहा है। Flipkart Plus और VIP ग्राहक 24 घंटे पहले इन ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे, जिससे उन्हें बेस्ट प्रोडक्ट्स कम दाम में लेने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा।

क्या होंगी स्मार्टफोन डील्स?

Flipkart ने सेल से पहले ही कुछ बड़ी डील्स टीज कर दी हैं। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली डील है iPhone 16, जिसे ग्राहक सिर्फ ₹55,999 की कीमत में खरीद पाएंगे, जबकि इसका लॉन्च प्राइस ₹69,900 है। यानी लगभग ₹14,000 की बचत। इसी तरह Samsung Galaxy S24 (Snapdragon 8 Gen 3 मॉडल) सेल में सिर्फ ₹40,999 में मिलेगा, जो कि ₹74,999 की कीमत से काफी कम है। बजट और मिड-रेंज फोन चाहने वालों के लिए Poco M7 Plus 5G की कीमत ₹15,999 से घटकर ₹10,999, Vivo T4x 5G की कीमत ₹13,499 और Oppo K13x 5G की कीमत केवल ₹10,499 होने वाली है।

लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स पर कितनी छूट मिलने वाली है?

स्मार्टफोन्स के अलावा Flipkart ने लैपटॉप कैटेगरी में भी कई शानदार ऑफर्स तैयार किए हैं। कंपनी ने टीज किया है कि Samsung Galaxy Book 4 (Intel Core i5, 16GB RAM, 512GB SSD) को ग्राहक सिर्फ ₹42,990 में खरीद सकेंगे। इसके अलावा Acer, Asus, Lenovo और HP के लैपटॉप्स पर भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। वहीं TWS ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट कैटेगरी में भी 40–70% तक की छूट देखी जा सकती है। Flipkart का कहना है कि यह साल के सबसे बड़े सेल इवेंट्स में से एक होगा और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बचत करने का मौका देगा।