comscore

Flipkart की नई सेल कुछ ही देर में होगी शुरू, iPhone-Google फोन मिलेंगे सस्ते

Flipkart Big Shopping Utsav Sale 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस सेल के दौरान आप स्मार्टफोन, लैपटॉप व टीवी को कम दाम में खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2024, 05:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart Big Shopping Utsav 2024 sale का ऐलान हो गया है। ई-कॉमर्स जाइंट ने नई फेस्टिव सेल की तारीख से पर्दा उठा दिया है। इस सेल के दौरान आप फ्लिपकार्ट के जरिए अपने लिए नए गैजेट्स व होम अप्लाइंसेस जैसे आइटम्स को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकेंगे। प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा, सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर्स व कूपन डिस्काउंट मिलेंगे जो कि आपकी डील को और भी ज्यादा लुभावना बना देंगे। अगर आप एक-साथ पैसे देकर प्रोडक्ट नहीं खरीद सकते, तो इस सेल में आपके लिए शानदार नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Flipkart Big Shopping Utsav 2024 Sale Date

ई-कॉमर्स जाइंट ने साइट पर Flipkart Big Shopping Utsav 2024 Sale को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए सेल की तारीखों व डील्स को टीज किया गया है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 9 अक्टूबर यानी आज रात 12 बजे से लाइव हो जाएगी। यह सेल 13 अक्टूबर तक जारी रहने वाली है। जैसे कि हमने बताया सेल के दौरान आपको कई सुनहरी डील व डिस्काउंट ऑफर्स किए जाएंगे। यदि आपने Flipkart big billion days sale 2024 के दौरान अभी तक कुछ खरीदारी नहीं की है, तो यह सेल आपके लिए ही है। सेल के दौरान आप स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, एसी, लैपटॉप जैसे महंगे से महंगे डिवाइस को सस्ते में खरीद सकेंगे। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Flipkart Big Shopping Utsav 2024 Deals

सेल के दौरान मिलने वाली डील्स व ऑफर को टीज कर दिया गया है। इस सेल में आपको प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के अलावा, Axis Bank, BOBCARD, RBL Bank और Yes Bank जैसे कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर अलग से 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, कई प्रोडक्ट्स पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलने वाला है।

फ्लिपकार्ट सेल में आप Samsung, iPhone, Moto, Vivo, Realme, Poco, Nothing, Oppo, Google Pixel, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फोन को कम से कम दाम में खरीद सकेंगे। ऐसे में सबकी नजर iPhone 16 सीरीज, Google Pixel 9 सीरीज व Samsung Galaxy S24 Series के ऑफर्स पर होगी।