Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 15, 2023, 03:50 PM (IST)
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल का आज यानी 15 मार्च को आखिरी दिन है। इस शानदार सेल में 50 इंच के कई सारे स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, जिनपर बंपर डिस्काउंट से लेकर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर तक दिया जा रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है। अगर आप अभी तक सेल का फायदा नहीं उठा पाएं हैं और अब नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर कुछ चुनिंदा 50 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। और पढें: Samsung Galaxy F70 Series भारत में जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर होगी सेल
शाओमी का यह स्मार्ट टीवी 31,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 44,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1250 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि American Express के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। इतना ही नहीं टीवी पर 5,333 रुपये की ईएमआई और 16,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। अब फीचर पर नजर डालें, तो टीवी में 50 इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा, टीवी में गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट समेत नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Motorola के प्रीमियम फोन की पहली सेल आज, मिलेगी 5500 रुपये की गजब छूट
Blaupunkt के 50 इंच वाले टीवी को फ्लिपकार्ट से केवल 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर ICICI बैंक की तरफ से 1,250 रुपये के डिस्काउंट के साथ एक्सट्रा 1000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, American Express के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। वहीं, इस टीवी को 11 हजार के एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें भी गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट के साथ दमदार स्पीकर मिलते हैं। और पढें: यहां 2000 तक गिरी Samsung के फ्लिप फोन की कीमत, खरीदने के लिए अभी लपकें डील
50 इंच का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में बिक रहा है। इस टीवी में भी वही फीचर दिए गए हैं, जो ऊपर बताए गए टीवी में मौजूद हैं। इस टीवी की खरीद पर ग्राहकों को 3 साल के लिए मुफ्त में टीवी प्रोटेक्शन स्कीम मिलेगी। इसके अलावा, ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि American Express से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है।
थॉमसन का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। इसमें 50 इंच की स्क्रीन के साथ गूगल ओएस, असिस्टेंट और क्रोमकास्ट मिलता है। साथ ही, इसमें ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। अब मिलने वाले ऑफर्स पर आएं, तो टीवी पर ICICI और American Express बैंक क्रमश: 1,250 रुपये और 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, टीवी पर बंपर कैशबैक से लेकर 11 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही, टीवी पर 3,000 रुपये की ईएमआई भी है।