
Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है, जिसमें Redmi से लेकर Vivo तक के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन सभी डिवाइस पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, इन मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर और किफायती ईएमआई भी मिल रही है। ऐसे में यदि आप अच्छे फीचर वाला नया हैंडसेट खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है। हम आपको इस खबर के माध्यम से चुनिंदा प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं।
वीवो टी2 का टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में बिक रहा है। HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर 18,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 6.38 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। शानदार फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 695 प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी दी गई है।
शाओमी का यह मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट सेल में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। AXIS और HDFC बैंक की तरफ से 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 21,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इन ऑफर का लाभ उठाकर आप इस फोन को 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में 2,667 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।
कंपनी ने इस डिवाइस में 6.67 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
पोको एक्स 5 प्रो का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ सेल में लिस्ट है। बैंक ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक की ओर से 1,250 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, फोन पर 22,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 809 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 108MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, Snapdragon 778G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language