comscore

Diwali Gifts Ideas: इस दिवाली गिफ्ट करें खास गैजेट्स, दोस्त और रिश्तेदार हो जाएंगे बहुत खुश

Diwali Gifts Ideas: इस दिवाली आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। यहां खास गैजेट्स बताए गए हैं, जो उनके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2025, 10:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Diwali Gifts Ideas: दिवाली का त्यौहार केवल रौशनी का नहीं बल्कि अपनों के करीब आने का खास अवसर है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कुछ खास गिफ्ट देने का मन बना रहा हैं, तो आप आज के जमाने के प्रोडक्ट जैसे स्मार्टवॉच, स्पीकर, ईयरबड्स आदि गिफ्ट कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। हम आपको यहां स्पेशल गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके अपनों के काम आएंगे। news और पढें: दिवाली पर फोन से पटाखों की वीडियो बनाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, खराब भी हो सकता है कैमरा

Fire Boltt Brillia Pro

आप इस दिवाली Fire Boltt Brillia Pro स्मार्टवॉच को गिफ्ट कर सकते हैं। इस वॉच की कीमत 2099 रुपये है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वाली स्क्रीन दी गई है। इसकी ब्राइटनेस 750 निट्स है। इसका साइज 2.02 इंच है। इसमें वॉइस असिस्टेंट के साथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। सेहत का ध्यान रखने के लिए वॉच में हार्ट-रेट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 7 दिन तक चलती है। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

boAt Stone 358 Pro

आपके दोस्त या फिर परिवार के सदस्यों को गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें बोट का यह स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर का प्राइस 1,799 रुपये है। इसकी साउंड शानदार है। इसमें RGB लाइट मिलती है। इसका बैटरी बैकअप 12 घंटे का है। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Mivi Immersio

मिवी के इस ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 3डी साउंड स्टेज का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, AI ENC और डुअल कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 60 घंटे चलती है। इसकी कीमत 1799 रुपये है।

Aerosync Snap

Ambrane का यह पावरबैंक 10000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस पावरबैंक में Magsafe का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप बिना वायर के फोन चार्ज कर सकते हैं। इसमें वायर से डिवाइस चार्ज करने की सुविधा मिलती है। इसका साइज कॉम्पेक्ट है। इसकी कीमत 1599 रुपये है।