
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 16, 2025, 12:41 PM (IST)
Dhanteras 2025
धनतेरस और दिवाली से पहले Amazon ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस त्योहार पर Amazon.in पर 5 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन्स उपलब्ध हैं। इनमें देश की नामी ब्रांड्स जैसे Caratlane, Joyalukkas, PN Gadgil, PC Chandra और Malabar Gold & Diamonds शामिल हैं। खास बात यह है कि यहां ग्राहकों को 50,000 से ज्यादा लैब-ग्रोउन डायमंड डिजाइन्स भी देखने को मिलेंगे, जिनकी कीमत सिर्फ ₹1,699 से शुरू होती है। Amazon की मानें तो इस साल गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में 96% तक का इजाफा हुआ है, जो लोगों के बढ़ते भरोसे और त्योहारी खरीदारी के जोश को दिखाता है। और पढें: Dhanteras 2025: Gold खरीदते वक्त इस App का करें इस्तेमाल, मिनटों में बता देगा असली है या नकली
जो लोग इस धनतेरस पर सोने या चांदी के सिक्के खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी Amazon ने बेहतरीन ऑप्शन दिए हैं। प्लेटफॉर्म पर 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के हॉलमार्क Gold और Silver Coin उपलब्ध हैं, जो धनतेरस, अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों पर खरीदे जा सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन Amazon ग्राहकों को सेलेक्ट डिजाइन्स पर ₹1,000 का कूपन, ज्वेलरी पर 20% तक की छूट और बैंक कार्ड से भुगतान पर 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 2% अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी मिलेगा।
Amazon का कहना है कि इस साल ग्राहकों में 14 कैरेट और 18 कैरेट Gold ज्वेलरी की मांग काफी बढ़ी है। लोग अब भारी पारंपरिक ज्वेलरी की बजाय लाइटवेट और मॉडर्न डिजाइन पसंद कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में 14K ज्वेलरी की बिक्री में 50% की वृद्धि हुई है। वहीं Caratlane ने हाल ही में अपनी नई 9K और 14K कलेक्शन लॉन्च की है, जिसने Amazon पर दो गुना महीने-दर-महीने वृद्धि दर्ज की है। अब ग्राहक ₹2000 से शुरू होने वाली 925 Silver ज्वेलरी से लेकर ₹40,000 तक की प्रीमियम गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा Amazon ने इस बार ग्राहकों के लिए ई-गिफ्ट कार्ड और डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा भी दी है। यानी अगर आप किसी को तोहफा देना चाहते हैं या खुद निवेश करना चाहते हैं तो ये बहुत आसान हो गया है। Amazon पर Kalyan Diamond और Ketan Gold ज्वेलरी पर 5% तक की छूट, GIVA की सिल्वर ज्वेलरी पर 12% तक की छूट और Joyalukkas, Tanishq, Jos Alukkas, Mia by Tanishq पर 2–3% तक की छूट मिल रही है, अगर आप असली सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते तो Amazon Pay Digital Gold एक सुरक्षित और आसान तरीका है। इससे आप घर बैठे ही शुभ दिन पर सोना खरीद सकते हैं, बिना किसी परेशानी के, कुल मिलाकर Dhanteras 2025 पर Amazon ने सोना, चांदी और हीरे की खरीदारी को आसान और फायदेमंद बना दिया है। चाहे आप तोहफा देना चाहें या निवेश करना, इस बार के Amazon ऑफर आपको बचत के साथ एक शानदार एक्सपीरियंस भी देगा।